
जो बेचारे कान ,
2020 में थे बहुत परेशान ,
चश्मे की डंडी और मास्क की डोरी से ,
निकल सी रही थी जिनकी जान ,
जो उलझन में थे घमासान ,
शायद उन कानों को 2021 में आए चैन ,
हो जाए खत्म शायद उनका बैन ।
तरस रहे थे जो बेचारे ,
खुसर – फुसर की आवाजों को ,
सहेलियों के झुंड के ठहाकों को ,
यारों की बेबाक बातों को ,
वर्क फ्रॉम होम के कारण
बॉस की गरम – गरम झिकझिक को ,
रिश्तेदारों की बेवजह चिक-चिक को ,
शायद उन कानों को 2021 में आए चैन ,
हो जाए खत्म शायद उनका बैन ।
बस इन बेचारे कानों की यही है फरियाद ,
2020 की खट्टी – मीठी यादों को
करते रहना याद ,
थोड़े में ही अब खुश रहना
किसी की अहमियत फिर मत भूलना ,
2021 के बाद ,
भूल ना जाना पड़ोसियों से सौहार्द ,
प्रकृति के महत्व को ,
आपसी अपनत्व को ,
झेल लेंगे हम आगे भी
चश्मे और मास्क की उलझन ,
प्रेम की महक को वैसे ही बरकरार रखना
जैसे महकता है फूलों भरा उपवन ,
तभी आएगा हम बेचारे कानों को चैन ,
हो जाए खत्म शायद हमारा बैन ।।

😂😂😂 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏
LikeLiked by 1 person
🙏🙏 आपके जीवन में नववर्ष अनेक खुशियां लेकर आए 🙏🙏
LikeLiked by 1 person
यह आनंदपूर्ण वक्त आपको सेहत और खुशियां दे। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आपको और आपके परिवार को नए साल 2021 की ढेर सारी शुभकामनाएं!
💐 😊
LikeLiked by 1 person