
क्या है आस ?
अपनों से अपनत्व का विश्वास
ही जगाता है मन में आस ।
दोस्त से दोस्ती निभाने की आस ,
पति पत्नी में प्रेम की आस ,
माता-पिता से विश्वास की आस ,
ससुराल पक्ष में सम्मान की आस ,
अनकहे रिश्तो में एक मिठास की आस ,
वैचारिक मतभेद होते हुए भी समझने की आस ,
भारत भूमि के सपूतों से भारत माता के सम्मान की आस ,
छिन्न-भिन्न होती दिखे जब भी कोई आस ,
फिर,
अकेलेपन का होने लगता है आभास ,
जब रिश्ते फिरने लगे बदहवास ,
अपनों के विचार ही लगे बकवास ,
सुखमय संबंध भरने लगे ह्रदय में खटास ,
विद्रोह करता है मस्तिष्क और रुंध जाती है हर एक श्वास ,
फिर टूट जाती है जीवन जीने की हर एक आस ।

एक आस में
एक काश में 👌🏼👌🏼
जीवन की सच्चाई को दर्शाती हुई रचना
LikeLiked by 1 person
🙏🙏
LikeLiked by 1 person
Great 👍👍👍
LikeLiked by 2 people
Thanks 😊
LikeLiked by 1 person